Table of Contents
ToggleJSSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा 2023
SCIENCE QUESTIONS
1. निषेचन की क्रिया कहां होती है?
(A) गर्भाशय
(B) डिंबवाहिनी
(C) डिंब
(D) योनि
02. सूर्य ग्रहण कब होता है जब..
(A) चंद्रमा केंद्र में होता है
(B) पृथ्वी केंद्र में होती है
(C) सूर्य केंद्र में होता है
(D) इनमें से कोई नहीं
03. स्विमिंग पूल में लोगों की त्वचा जलने की वजह-
(A) इंफ्रारेड किरण
(B) क्लोरीन
(C) गर्मी
(D) पराबैंगनी किरण
04. पेंडुलम की समयावधि
(A) द्रव्यमान पर निर्भर करती है
(B) इसकी लंबाई पर निर्भर करती है
(C)समय पर निर्भर करती है
(D) तापमान पर निर्भर करती है
05. गुणसूत्र पाए जाते हैं?
(A) कोशिका में
(B) केंद्रक में
(C) ऊतक में
(D) इनमें सभी
06. अम्लीय वर्षा किसके कारण होती है ?
(A) उद्योग
(B) पेट्रोल
(C) लकड़ी
(D) इनमें से कोई नहीं
07. समुद्र में उच्च ज्वार किस कारण होता है?
(A) भूकंप
(B) सूर्य
(C) सितारे
(D) चंद्रमा के कारण होता है
08. चुंबकीय सुई किस और इशारा करती है?
(A) पूर्व
(B) पश्चिम
(C) उत्तर
(D) आकाश की ओर इशारा करती है
09. मायोग्लोबिन में धातु होती है?
(A) तांबा
(B) चांदी
(C) सोना
(D) लोहा
10. पीतल किससे बनाया जाता है-
(A) तांबा और निकल
(B) मैग्नीशियम और जस्ता
(C) निकल और जस्ता
(D) तांबा और जस्ता
11. गेहूं की खेती के लिए किस तत्व युक्त उर्वरक का उपयोग किया जाता है?
(A) नाइट्रोजन
(B) पोटेशियम
(C) तांबा
(D) लोहा
12. हवा में मौजूद उत्कृष्ट गैस है?
(A) हीलियम
(B) नियॉन
(C) आर्गन
(D) रेडॉन
13. विकास निम्नलिखित कारणों से होता है ?
(A) जीवाश्म
(B) अस्तित्व के लिए संघर्ष
(C) वंशानुक्रम
(D) इनमें से कोई नहीं
14.विस्फोटक नाइट्रोग्लिसरीन है-
(A) एक नमक
(B) एक नाइट्रो हाइड्रोकार्बन
(C) बैजींन
(D) एक एस्टर
15. फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए उपयोग की जाने वाली गैस है-
(A) अमोनिया
(B) एसिटिलीन
(C) कार्बन मोनोऑक्साइड
(D) एथिलीन
16. क्लोरोफिल में मौजूद धातु है-
(A) मैग्नीशियम
(B) आयरन
(C) जिंक
(D) कोबाल्ट
17. प्रतिरोध का SI मात्रक क्या है ?
(A) ओम
(B) एम्पीयर
(C) वोल्ट
(D) इनमें से कोई नहीं
18. निम्नलिखित में से हार्मोन है-
(A) डी.एन.ए
(B) इनवर्टेस
(C) इंसुलिन
(D) एस्कार्बिक एसिड
19. दिए गए शर्करा में सबसे मीठा है-
(A) फ्रुक्टोज
(B) ग्लूकोस
(C) सुक्रोज
(D) लैक्टोज
20. सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला सुरक्षा धातु किससे बना होता है-
(A) टीन (B) लेड
(C) निकल
(D) टीन और सीसा का एक मिश्र धातु
MATHEMATICS QUESTION
21. एक घनाभ का आयतन एक घन से दुगना है यदि घनाभ की भुजाएं 9 सेंटीमीटर, 8 सेंटीमीटर, 6 सेंटीमीटर हो तो घन का संपूर्ण पृष्ठ कितना होगा ?
(A) 72 सेंटीमीटर2
(B) 216 सेंटीमीटर2
(C) 108 सेंटीमीटर 2
(D) 432 सेंटीमीटर2
22. एक कारखाने में स्त्री तथा पुरुष कर्मचारियों का अनुपात 3:5 है यदि स्त्रियों की संख्या पुरुषों की संख्या से 40 कम हो तो कारखाने में कुल कितने कर्मचारी हैं
(A) 100
(B) 160
(C) 200
(D) 500
23. A तथा B दो साझेदारों ने एक व्यापार में 4:5 के अनुपात में पूंजी लगाई तीन माह बाद A ने अपनी पूंजी का 1/4 भाग तथा B ने अपनी पूंजी का 1/5 भाग वापस ले लिया, 10 माह बाद कल 7600 के लाभ में से A का भाग कितना है?
(A) 3300
(B) 3600
(C) 3800
(D) 4300
24. 6000 किलोमीटर की एक उड़ान में एक वायुयान को खराब मौसम के कारण अपनी औसत गति 400 किलोमीटर प्रति घंटा कम करनी पड़ी तथा उसके उड़ान के समय में 30 मिनट की वृद्धि हो गई उड़ान का मूल समय कितना था? (A) (B) (C) (D)
25. एक नाव धारा की दिशा में कुछ दूरी 1 घंटे में तय करती है और समान दूरी धारा की विपरीत दिशा में 1 पूर्णांक 1/2 घंटे में तय करती है यदि धारा का वेग 3 किलोमीटर प्रति घंटा है तो नाव का वेग शांत पानी में क्या होगा?
(A) 12 किलोमीटर/घंटा
(B) 13 किलोमीटर/घंटा
(C) 14 किलोमीटर/घंटा
(D) 15 किलोमीटर/घंटा
26. 10% वार्षिक दर से 3 वर्ष के लिए किसी धनराशि के चक्रवृद्धि ब्याज तथा साधारण ब्याज का अंतर 620 हो तो वह धनराशि कितनी होगी?
(A) 40000
(B) 12000
(C) 10000
(D) 20000
27. राजीव और संजीव ने समान समय के लिए निवेश किया यदि वर्ष के अंत में लाभ 9:8 के अनुपात में था, तो उनके निवेशिक पैसे का अनुपात क्या होगा?
(A) 8 : 17
(B) 8 : 9
(C) 9 : 8
(D) 17 : 8
28. एक समलम्बाकार पिरामिड का आधार 7 और 5 मी भुजाओं वाला एक आयत है और इसका आयतन 126 घन मीटर है इसकी ऊंचाई कितने मीटर होगी ?
(A) 8.8 मीटर
(B) 9.4 मीटर
(C) 10.8 मीटर
(D) 6.5 मीटर
29. 50 संख्याओं का औसत 36 है बाद में पता चला कि एक संख्या 48 के स्थान पर 23 ले ली गई है तो नया सही औसत क्या है?
(A) 35.5
(B) 36.1
(C) 36.5
(D) 39.1
30. एक बेईमान व्यापारी अपना माल क्रय मूल्य पर ही बेचता है फिर भी वह कम तौल कर 25 % लाभ अर्जित करता है, एक किलोग्राम के स्थान पर वह कितना तौलता है?
(A) 750 ग्राम
(B) 800 ग्राम
(C) 825 ग्राम
(D) 850 ग्राम
GENERAL KNOWLEDGE
31. कौन सा राज्य भारत में काफी का अधिकतम उत्पादन करता है?
(A) महाराष्ट्र
(B) कर्नाटक
(C) तमिलनाडु
(D) केरल
32. राजा राममोहन राय ने ब्रह्म समाज की स्थापना कब की थी?
(A) 1816 ई
(B) 1820 ई
(C) 1828 ई
(D) 1830 ई
33. मनुष्य में वृक एक तंत्र का भाग है जो संबंधित है-
(A) पोषण
(B) श्वसन
(C) उत्सर्जन
(D) परिवहन
34. झारखंड में कोयल की खदानें स्थित है?
(A) झरिया
(B) जमशेदपुर
(C) रांची
(D) लोहरदगा
35. महासागरीय लवणता का प्रमुख स्रोत है-
(A) नदियां
(B) भूमि
(C) हवा
(D) ज्वालामुखियों से राख
36. भारत के सबसे बड़े राज्य क्षेत्रफल के संदर्भ में सही क्रम है –
(A) राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र
(B) मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र
(C) महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान
37. भारत छोड़ो आंदोलन के समय इंग्लैंड के प्रधानमंत्री थे?
(A) चेम्बर लेन
(B) क्लेमेंट एटली
(C) चर्चिल
(D)मैकडॉनाल्ड
38. नानावती आयोग का गठन किस वर्ष में हुआ था?
(A) 1984
(B) 1994
(C) 1999
(D) 2000
39. चंपारण आंदोलन के राष्ट्रीय नेता कौन थे?
(A) महात्मा गांधी
(B) बाबा रामचंद्र
(C) बिरसा मुंडा
(D) राम सिंह
40. बिरसा मुंडा का कार्य क्षेत्र कौन सा था ?
(A) चंपारण
(B) रांची
(C) बलिया
(D) अलीपुर
41. जयप्रकाश नारायण किससे संबंध थे-
(A) कांग्रेस पार्टी
(B) कम्युनिस्ट पार्टी
(C) सोशलिस्ट पार्टी
(D) किसान सभा
42. भारत का सबसे अधिक गेहूं उत्पादक राज्य है-
(A) हरियाणा
(B) पंजाब
(C) बिहार
(D) उत्तर प्रदेश
43. टिसको षड्यंत्र कहां पर स्थित है?
(A) पटना
(B) दरभंगा
(C) धनबाद
(D) टाटानगर
44. कौन सा जल मरुस्थल लाल सागर और हिंद महासागर को जोड़ता है?
(A) बाब- अल- मंडेब
(B) हॉर्मुज
(C) बोस्पोरस
(D) मल्क्का
45. विश्व में सबसे अधिक कोयला उत्पादक देश है?
(A) भारत
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) चीन
(D) रूस
46. ऑप्टिकल फाइबर का आविष्कार किसने किया था?
(A) सैमुएल कोहेन
(B) नरिंदर कपानी
(C) पर्सी एल स्पेंसर
(D) टी. एच. मैमा
47. निम्नलिखित में से कौन चित्रकला के क्षेत्र में प्रसिद्ध है?
(A) प्रवीण सुल्ताना
(B) प्रो टी एन कृष्णन
(C) राम किंकर
(D) राजा रवि वर्मा
48. जय जवान, जय किसान का नारा किसने दिया ?
(A) लाल बहादुर शास्त्री
(B) सुभाष चंद्र बोस
(C) देवीलाल
(D) मोरारजी देसाई
49. हरित क्रांति की सफलता निम्नलिखित की उपलब्धता पर निर्भर करती है-
(A) बीजों की एचवाईवी
(B) पर्याप्त सिंचाई स्रोत
(C) रासायनिक उर्वरक और कीटनाशक
(D) उपरोक्त सभी
50. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्षा कौन थी ?
(A) सरोजिनी नायडू
(B) पंडित रमाबाई
(C) अरुणा आसफ अली
(D) एनी बेसेंट
51. भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी कब दी गई थी?
(A) 23 मार्च 1931
(B) 23 मार्च 1932
(C) 23 मार्च 1933
(D) 23 मार्च 1934
52. आजाद हिंद फौज की स्थापना कहां पर हुई थी?
(A) जापान
(B) म्यांमार
(C) सिंगापुर
(D) इंग्लैंड
53. करो या मरो का नारा किसने दिया था?
(A) पी सी राय
(B) जे सी बोस
(C) सी वी रमन
(D) महात्मा गांधी
54. किस घटना के कारण गांधी जी ने असहयोग आंदोलन वापस ले लिया था?
(A) काकोरी काण्ड
(B) चौरी चौरा कांड
(C) जालियांवाला बाग कांड
(D) मुजफ्फरपुर कांड
55. गुलाम वंश का पहला शासक कौन था?
(A) इल्तुतमिश
(B) कुतुबुद्दीन ऐबक
(C) रजिया सुल्तान
(D) बलबन
56. पृथ्वी पर वायुमंडलीय दबाव निम्नलिखित कारणों में से किस कारण से होता है?
(A) पृथ्वी का घूर्णन
(B) पृथ्वी की परिक्रमा
(C) गुरुत्वाकर्षण खिंचाव
(D) पृथ्वी का असमान ताप
57. निम्नलिखित में से किसे संविधान द्वारा मूल अधिकार को लागू करने की शक्ति दी गई है?
(A) भारत के सभी न्यायालय
(B) संसद
(C) राष्ट्रपति
(D) सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय
58. निम्नलिखित में से किसके द्वारा भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग लगाया जा सकता है ?
(A) लोकसभा द्वारा
(B) संसद द्वारा
(C) भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
(D) प्रधानमंत्री द्वारा
59. निम्नलिखित में से कौन पंचायत चुनाव आयोजित करने का निर्णय लेता है?
(A) केंद्र सरकार
(B) राज्य सरकार
(C) जिला न्यायाधीश
(D) निर्वाचन आयोग
60. राज्यसभा में राष्ट्रपति द्वारा कितने सदस्यों को नामित किया जाता है?
(A) 2
(B) 12
(C) 10
(D) 15
61. “स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा” यह किसने कहा था?
(A) महात्मा गांधी
(B) विपिन चंद्र पाल
(C) गोपाल कृष्ण गोखले
(D) बाल गंगाधर तिलक
62. झंडा गीत की रचना किसने की?
(A) रविंद्र नाथ टैगोर
(B) मैथिली शरण गुप्त
(C) बंकिम चंद्र चटर्जी
(D) श्यामलाल गुप्ता
63. झारखंड बिहार से अलग कब हुआ था?
(A) 15 नवंबर 2000
(B) 25 अगस्त 2000
(C) 2 अगस्त 1998
(D) 5 जुलाई 1997
64. राष्ट्रपति चुनाव से संबंधित संभावित विवाद को निम्नलिखित को सोपा गया है–
(A) भारत के अटानी जनरल
(B) संसद
(C) भारत के सर्वोच्च न्यायालय
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
65. भारतीय संविधान राष्ट्रपति को निम्नलिखित में से कौन सा अधिकार नहीं देता है?
(A) प्रधानमंत्री की नियुक्ति करना
(B) राज्यों के मुख्यमंत्री को नियुक्त करना
(C) रक्षा बलों का कमांडर इन – चीफ होना
(D) देश के किसी हिस्से में आपातकाल की घोषणा करना
66. पहला संविधान संशोधन विधेयक कब पेश किया गया था?
(A) 1950
(B) 1951
(C) 1955
(D) 1958
67. दूरबीन का आविष्कार किसने किया था?
(A) न्यूटन
(B) जेम्स वाट
(C) रदरफोर्ड
(D) गैलीलियो
68. 23 जुलाई 2024 को अपना लगातार सातवां बजट पेश करके किसने कीर्तिमान स्थापित किया?
(A) निर्मला सीतारमण
(B) अरुण जेटली
(C) मनमोहन सिंह
(D) मोरारजी देसाई
69. भगवान जगन्नाथ की विश्व प्रसिद्ध रथ यात्रा किस शहर में आयोजित की जाती है?
(A) वाराणसी
(B) पुरी
(C) हरिद्वार
(D) ऋषिकेश
70. किस देश ने सबसे पहले मुद्रा के जालसाजी से निपटने के लिए त्रि-आयामी होलोग्राम तकनीक को अपने यहां शामिल किया?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) जापान
(C) जर्मनी
(D) कनाडा
JHARKHAND G.K.
71. कोरो जनजाति में वधू मूल्य को क्या कहा जाता है ?
(A) गोन
(B) टका
(C) पोन
(D) इनमें से कोई नहीं
72. राजमहल की पहाड़ियों में बसी प्रमुख जाती है ?
(A) खड़िया
(B) भूमि
(C) असुर
(D) सौरिया पहाड़िया
73. ‘बाहा पर्व’ किस माह में मनाया जाता है?
(A) फाल्गुन
(B) पौष
(C) माघ
(D) आषाढ़
74. मुंडा जनजाति में ग्राम देवता को किस नाम से पुकारा जाता है?
(A) हातु बोंगा
(B) देसाउली बोंगा
(C) पुरू बोंगा
(D) ओडा बोंगा
75. झारखंड के कुल सिंचित क्षेत्र में के कितने प्रतिशत भाग पर नलकूपों द्वारा सिंचाई की जाती है?
(A) 8.4%
(B) 16%
(C) 11%
(D) 14%
76. पाट क्षेत्र का विस्तार किस जिला में है?
(A) लातेहार
(B) लोहरदगा
(C) गुमला
(D) उपयुक्त सभी
77. किस नागवंशी राजा ने पालकोट को अपनी राजधानी बनाया?
(A) मुकुट राय
(B) विश्वनाथ शाह
(C) हरि राय
(D) उदय राय
78. खरवार आंदोलन का नेतृत्व किसने किया था?
(A) भागीरथ मांझी
(B) गणपत राय
(C) लाल हेम्ब्रम
(D) सिंधु कान्हू
79. झारखंड किसान सभा का गठन किसके द्वारा किया गया ?
(A) ठेबले उरांव
(B) जयपाल सिंह
(C) जी. एल. उरांव
(D) थियोडोर सुरीन
80. झारखंड में कुल कितने वन्य प्राणी अभ्यारण अवस्थित है?
(A) 11
(B) 14
(C) 13
(D) 12
81. तोपचांची अभ्यारण किस जिले में अवस्थित है?
(A) बोकारो
(B) धनबाद
(C) गिरिडीह
(D) लोहरदगा
82. कोडरमा अभ्यारण की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1985 ई0
(B) 1983 ई0
(C) 1988 ई0
(D) 1981 ई0
83. स्वतंत्र भारत की प्रथम जल विद्युत परियोजना किस नदी पर बनाई गई है?
(A) भाखड़ा
(B) दामोदर
(C) गंगा
(D) सतलज
84. वर्तमान में झारखंड में कृषि श्रमिकों का प्रतिशत कितना है?
(A) 48%
(B) 35%
(C) 45%
(D) 42%
85. झारखंड में राष्ट्रीय राजमार्ग की कुल लंबाई है?
(A) 1859 किलोमीटर
(B) 1560 किलोमीटर
(C) 2141 किलोमीटर
(D) 2762 किलोमीटर
86. झारखंड सरकार को सर्वाधिक आय किस क्षेत्र से प्राप्त होती है?
(A) वाणिज्य कर
(B) निबंधन
(C) खनन व वन
(D) परिवहन
87. संथाल विद्रोह कब हुआ?
(A) 1805 ई०
(B) 1855 ई०
(C) 1865 ई०
(D) 1860 ई०
88. पांडे गणपत राय को फांसी कब दी गई?
(A) 28 नवंबर 1857
(B) 23 मार्च 1858
(C) 16 अप्रैल 1858
(D) 21 अप्रैल 1858
89. शिबू सोरेन के माता का क्या नाम था?
(A) सोनामनी
(B) बुधनी
(C) रत्ना
(D) भेजमानी
90. नौलखा मंदिर, राम लक्ष्मण मंदिर व तपोवन कहां अवस्थित है?
(A) दुमका
(B) गिरिडीह
(C) पलामू
(D) देवघर
91. कोटेश्वर नाथ स्तूप कहां स्थित है?
(A) पदमा
(B) बरही
(C) इटखोरी
(D) इचाक
92. छिनमस्तिका मंदिर किस नदी के किनारे स्थित है?
(A) दामोदर
(B) दामोदर – भैरवी
(C) स्वर्णरेखा
(D)दामोदर – बराकर
93. कुंडा का किला किस जिले में है?
(A) हजारीबाग
(B) चतरा
(C) लातेहार
(D) बोकारो
94. देवघर स्थित शिव मंदिर का निर्माण किस शासक द्वारा कराया गया था?
(A) फणिमुकुट राय
(B) चित्रसेन
(C) दुर्जनशाल
(D) पूरनमल
95. रघुवर दास किस राज्य के राज्यपाल नियुक्त हुए?
(A) बिहार
(B) राजस्थान
(C) तेलंगाना
(D) ओडिशा
96. ‘हमारा अपना बजट’ पोर्टल किस राज्य में लॉन्च किया?
(A) बिहार
(B) झारखंड
(C) पंजाब
(D) हरियाणा
97. 4 जुलाई 2024 को हेमंत सोरेन कौन सी बार झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण लिए?
(A) दुसरी बार
(B) चौथी बार
(C) पांचवीं बार
(D) तीसरी बार
98. ताना भगत अतिथि गृह किस जगह है?
(A) ललमटिया
(B) गोमीया
(C) हटिया
(D) बनहोरा
99. झारखण्ड का प्रथम डिग्री कॉलेज कौन था?
(A) संत जेवियर कॉलेज
(B) गोस्वामी कॉलेज
(C) संत कोलम्बस कॉलेज
(D) राजा मेदिनी राय कॉलेज
100. फूलों झानो मेडिकल कॉलेज, दुमका की स्थापना कब हुई थी?
(A) 2017
(B) 2018
(C) 2019
(D) 2021
101. सिद्धू कान्हू विश्वविद्यालय किस जगह अवस्थित है?
(A) धनबाद
(B) रांची
(C) लातेहार
(D) दुमका
102. केंद्रीय ईंधन शोध संस्थान जो प्रमुख शोध संस्थानों में से एक है की स्थापना वर्ष 1945 ईस्वी में किस स्थान पर हुई थी?
(A) धनबाद
(B) रांची
(C) लातेहार
(D) जमशेदपुर
103. कॉलेज ऑफ़ फॉरेस्ट्री कहां पर अवस्थित है?
(A) धनबाद
(B) चतरा
(C) पलामू
(D) रांची
104. केंद्रीय मनोवैज्ञानिक संस्थान कहां अवस्थित है?
(A) धनबाद
(B) रांची
(C) लातेहार
(D) जमशेदपुर
105. विनोबा भावे विश्वविद्यालय की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1992
(B) 1987
(C) 1999
(D) 1978
106. चिक बडाईक जनजाति में मृत्यु के बाद शव को कहां दफन किया जाता है?
(A) मसना
(B) सारना
(C) अखाड़ा
(D) इनमें से कोई नहीं
107. नवीडोल मेला का आयोजन रांची जिला के किस स्थान पर किया जाता है?
(A) टाटी सिल्वे
(B) नामकुम
(C) कांके
(D) हटिया
108. निम्न में से कौन तीन धर्म हिंदू , बौद्ध और जैन का संगम स्थल है?
(A) पारसनाथ
(B) कोलेश्वरी पर्वत
(C) सरूअत पहाड़
(D) पोरहाट
109. युवतियों के धूमकुड़िया को किस नाम से जाना जाता है?
(A) धांगर कुडिया
(B) जोव एरेपा
(C) पेल एरेपा
(D) जोख एरेपा
110. राज्य प्रशासन की शीर्ष संस्था है?
(A) मुख्यमंत्री कार्यालय
(B) सचिवालय
(C) मुख्य सचिव कार्यालय
(D) इनमें से कोई नहीं
111. राज्यपाल व मंत्री परिषद के बीच की कड़ी कौन होता है?
(A) गृह मंत्री
(B) कैबिनेट सचिव
(C) मुख्यमंत्री
(D) राष्ट्रपति
112. झारखंड में अनुमंडल की संख्या कितनी है?
(A) 43
(B) 45
(C) 37
(D) 36
113. लाको बोदरा कि क्षेत्रीय भाषा को लिखने के लिए प्रयुक्त लेखन प्रणाली के निर्माता है?
(A) हो
(B) संथाली
(C) खड़िया
(D) इनमें से कोई नहीं
114. जिला परिषद का गठन होता है?
(A) जिला स्तर पर
(B) अनुमंडल स्तर पर
(C) मंडल स्तर पर
(D) इनमें से कोई नहीं
115. दक्षिणी छोटा नागपुर प्रमंडल का मुख्यालय कहां है?
(A) धनबाद
(B) बोकारो
(C) हजारीबाग
(D) रांची
116. प्रखंड का प्रधान कौन होता है?
(A) प्रखंड विकास पदाधिकारी
(B) अंचल अधिकारी
(C) अनुमंडल पदाधिकारी
(D) इनमें से कोई नहीं
117. झारखंड में अनुसूचित जाति के लिए एक मात्र आरक्षित लोकसभा सीट कौन सी है?
(A) पलामू
(B) चतरा
(C) दुमका
(D) गोंडा
118. झारखंड में राष्ट्रपति शासन पहली बार कब लागू किया गया था?
(A) 15 नवंबर 2003
(B) 17 जुलाई 2005
(C) 14 जनवरी 2007
(D) 19 जनवरी 2009
119. विधानसभा का सत्र 1 वर्ष में काम से कम कितनी बार आहुत किया जाना चाहिए?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
120. चेरो जनजाति के लोग कौन सी भाषा बोलते हैं?
(A) बांग्ला
(B) कुरुख
(C) सदानी
(D) इनमें से कोई नहीं