Table of Contents
Toggleसूर्य मंदिर गिद्धौर / SURYA MANDIR GIDHOUR
चतरा जिला मुख्यालय से 17 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है गिद्धौर। प्रसिद्ध सूर्य मंदिर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के बगल में स्थित है। मंदिर कमल पुष्प पर बनाया गया है जो बहुत ही आकर्षक एवं सुंदर है। मंदिर की बनावट, सजावट मन को मोहित करने वाला है, यहां आकर भक्त अपार शांति का अनुभव करते हैं। यह एक सूर्य मंदिर है जहां भगवान भास्कर अपने सभी भक्तों का दुख हरते हैं ऐसी मान्यता है कि जो भी भक्त भगवान सूर्य से कुछ भी मन्नते मांगते हैं उनकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है। इस मंदिर में भगवान भास्कर के अलावे भगवान भोलेनाथ आदि देवता विराजमान है। प्रसिद्ध सूर्य मंदिर तालाब के बीचो-बीच बना हुआ है जिसे देखने एवं पूजा अर्चना के लिए भक्त दूर-दूर से आते हैं।
मंदिर को कमल पुष्प पर बनाया गया है उसे पर रथ है जिसे सात घोड़े खींच रहे हैं, यह दृश्य देखने से जीवंत प्रतीत होता है। वैसे तो हमेशा इस मंदिर में सूर्य भक्तों की भीड़ लगी रहती है लेकिन कार्तिक महीने के छठ पूजा में लाखों की संख्या में भक्त यहां पहुंचते हैं और भगवान भास्कर को अर्घ अर्पण करते हैं। भक्तों आपको जब भी समय मिले अपने पूरे परिवार के साथ भगवान भास्कर के दर्शन को एक बार गिद्धौर अवश्य पधारे।
सूर्य मंदिर गिद्धौर कैसे पहुंचे
NOTE – यहां आप सड़क मार्ग से ही आ सकते हैं चतरा से मंदिर की दूरी 17 किलोमीटर, हजारीबाग से 44 किलोमीटर, चौपारण से 50 किलोमीटर, तथा रांची से 139 किलोमीटर है। मंदिर दर्शन के लिए बाइक बस या अपने कार से आ सकते हैं की गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय के लिए हमेशा चतरा एवं हजारीबाग से बसें चलती रहती है।